खाद्य प्रसंस्करण योजना में ले 75 प्रतिशत तक अनुदान
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 21-02-2021
राज्य खाद्य प्रसंस्करण के अंतर्गत विकास खण्ड सोलन मे तीन कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। प्रसार अधिकरी सोलन अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि इसके तहत प्रथम कार्यशाला दिनांक 25 फरवरी को ग्राम पंचायत भोजनगर मे होगी।
इसके अलावा दो और कार्यशालाओं का आयोजन ग्राम पंचायत भारती व विकास खण्ड अधिकारी के कार्यलय मे मार्च माह के प्रथम सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है।
यह कार्यशाला जिला उद्योग केंद्र सोलन के महाप्रबंधक के राजीव कुमार के निर्देश अनुसार करवाई जा रही है। कार्यशाला में जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी इस राज्य स्तरीय परियोजना के अंतर्गत आने वाले विभिन्न अनुदानों के विषय मे जानकारी देंगे।दीगर रहे कि इन परियोजनाओं में सरकार की तरफ 33.33 प्रतिशत से लेकर 75 प्रतिशत के अनुदान दिए जाते हैं।