खुशखबरी : देश में बढ़ी बाघों की आबादी, पीएम मोदी ने जारी किया बाघों का नया आंकड़ा जानिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाघों का नया आंकड़ा जारी कर दिया है। इस नए आंकड़ों के अनुसार साल 2022 में देश में बाघों की संख्या बढ़कर 3167 हो गई है। पहले यह आंकड़ा 2967 का था

खुशखबरी : देश में बढ़ी बाघों की आबादी, पीएम मोदी ने जारी किया बाघों का नया आंकड़ा जानिए

न्यूज़ एजेंसी - दिल्ली     09-04-2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाघों का नया आंकड़ा जारी कर दिया है। इस नए आंकड़ों के अनुसार साल 2022 में देश में बाघों की संख्या बढ़कर 3167 हो गई है। पहले यह आंकड़ा 2967 का था। इस तरह देश में बाघों की संख्या में 200 की बढ़ोतरी हुई है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस ( आईबीसीए ) का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर एक स्मारक सिक्का भी जारी किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि देश में बाघों के संरक्षण की शुरुआत 5 दशक पहले 1 अप्रैल, 1973 को सबसे हुई थी। 

इस मुहिम का नाम रखा गया था प्रोजेक्ट टाइगर। तब से देश में बाघों की आबादी लगातार बढ़ रही हैं और आज पूरी दुनिया में बाघों की संख्या का 70 फीसदी भारत में निवास कर रही है। हर साल यह आबादी 6 फीसदी की दर से बढ़ रही है। आज इनकी संख्या 53 टाइगर रिजर्व तक पहुंच गई है। इनमें से 23 टाइगर रिजर्व को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली हुई है। 

बता दें कि साल 1973 में तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार ने प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत की थी। एक अप्रैल को इस प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे हो गए हैं। आईबीसीए के तहत बाघों, शेर, तेंदुए , हिम तेंदुए, जगुआर , चीता, प्यूमा के संरक्षण पर फोकस किया जाएगा।