गिरि नदी में फंसे लोगों सहित 30 मवेशियों को किया रेस्क्यू , रात भर टापू में फंसा रहा गुज्जर परिवार

गिरि नदी में फंसे लोगों सहित 30 मवेशियों को किया रेस्क्यू , रात भर टापू में फंसा रहा गुज्जर परिवार

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   13-07-2021

पांवटा साहिब के सालवाला में दो मंदिर के महंत और एक गुर्जर परिवार सहित उनके मवेशी गिरी नदी की चपेट में आ गए। उन्हें निकालने के 12 घंटे से अधिक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा है।

गिरी नदी में आधा दर्जन गुर्जर परिवार और दो दर्जन के करीब उनके मवेशी फंस गए। जिसके लिए एसडीएम पांवटा द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

जानकारी के मुताबिक सभी लोगों को आज सुबह तकरीबन 10:00 बजे रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है। वही एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन को लीड किया

उनके साथ डीएसपी पांवटा भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सोमवार देर रात उन्हें सालवाला पंचायत के अंतर्गत गिरी नदी में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिली। 

तुरंत मौके पर टीम के साथ वह रवाना हुए लेकिन अंधेरा हो गया था और पानी का स्तर भी बेहद अधिक था। जिसके कारण उन्हें उस वक्त रेस्क्यू करना खतरनाक साबित हो सकता था। वहीं रात भर उनके साथ संपर्क बनाए रखा गया और सुबह बारिश थमते ही उन्हें टापू से रेस्क्यू कर लिया गया।