जूतों के स्टोर में लगी आग बड़ा हादसा टला , समय पर पाया काबू 

राजधानी शिमला के मॉल  रोड के समीप  एक बार फिर आगजनी की घटना हुई है । घटना में दुकान के जूते जल गए हैं ।

जूतों के स्टोर में लगी आग बड़ा हादसा टला , समय पर पाया काबू 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   20-10-2021

राजधानी शिमला के मॉल  रोड के समीप  एक बार फिर आगजनी की घटना हुई है । घटना में दुकान के जूते जल गए हैं ।

आग के घटना के कारणों का अभी पता नहीं लगा है से शॉर्ट सर्किट इसका मुख्य कारण माना जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार रात समय करीब 3:15  पर शेरे पंजाब के पास राजा ज्ञान नाथ भवन 7 इलेवन  मार्केट लोअर बाजार शिमला की पहली मंजिल जिसमें वुडलैंड के जूते का स्टोर है उसमें आगजनी हुई है ।

आग में जूते जलने का नुकसान हुआ है फायर ब्रिगेड माल रोड के 2 टेंडर मौके पर पहुंचे। बालूगंज तथा छोटा शिमला से भी एक-एक फायर टेंडर आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड ने करीब आधे घंटे में आग को बुझा लियाअन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।

वुडलैंड का मैनेजर मदन लाल भी मौके पर आये। इस आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, केवल माली नुकसान हुआ है। नुकसान का आंकलन सम्बंधित विभाग द्वारा किया जा रहा है। रात को जब आगजनि की घटना हुई लोग सो रहे थे तभी स्थानीय लोगो को जब आग जलने का पता लगा तो मामले की सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी ।

मौके पर पुलिस व अग्निशमन के कर्मचारियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। इससे पहले भी मॉलरोड पर बीते सप्ताह एक।रेस्टुरेंट में आग लगी थी तब भी समय पर आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा बच गया था।