जान जोखिम में डालकर बिजली दुरुस्त करने में जुटे विद्युत कर्मी, विद्युत आपूर्ति की बहाल 

पिछले 45 घण्टे से जिला के गिरिपार क्षेत्र  नोहराधार, हरिपुरधार क्षेत्र के लोग अंधेरे में राते गुजारने को मजबूर हो गए है।

जान जोखिम में डालकर बिजली दुरुस्त करने में जुटे विद्युत कर्मी, विद्युत आपूर्ति की बहाल 
यंगवार्ता न्यूज़ - नोहराधार  25-01-2022
 
पिछले 45 घण्टे से जिला के गिरिपार क्षेत्र  नोहराधार, हरिपुरधार क्षेत्र के लोग अंधेरे में राते गुजारने को मजबूर हो गए है। बर्फबारी व तेज तूफान से बिजली की लाइनें जमीन पर बिछ गई है। व्यक्ति में किसी के को पूरा करने की लगन,निष्ठा और जज़्बा हो तो कोई भी कार्य कठिन नहीं रहता।
 
ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जिला के नोहराधार में बिजली विभाग के आउटसोर्स पर लगे कर्मचारियों ने जिन्होंने खराब मौसम में भी पेट्रोलिंग नही छोड़ी। मंगलवार को खराब मौसम में भी कर्मी लाइन ठीक करने में जुटे रहे। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
 
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पिछले पच्चीस साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। जब बोर्ड के कर्मी खराब मौसम में भी लाईनों को ठीक करने में लगे है व लगी बर्फबारी के बीच खंबो में चढ़ रहे है। बता दें कि पिछले चार दिनों से नोहराधार आदि क्षेत्रों में मौसम खराब बना हुआ है बर्फबारी का दौर जारी है जिससे जहां क्षेत्र के सभी मार्ग अवरुद्ध हुए है वहीं बिजली आपूर्ति भी ठप पड़ी है।
 
मगर नोहराधार व हरिपुरधार में बिजली विभाग में कार्यरत पांच छह नोजवान जवान कर्मी ठंड की परवाह किए बगैर दिन रात बिजली दुरुस्त करने में जुटे हुए है। मंगलवार को इन कर्मियों द्वारा चार दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर को ठीक कर बिजली बहाल कर दी है।
 
गौरतलब है कि शनिवार से नोहराधार आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का क्रम जारी है तेज तूफान बमव भारी बर्फबारी से बिजली की एचटी व एलटी लाइन समेत खंबे भी क्षतिग्रस्त हुए थे जिससे क्षेत्र के सैंकड़ो गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हुई थी मगर बिजली विभाग की चुस्ती से करीब दो दर्जन से अधिक गांव में बिजली बहाल हो चुकी है।
 
बिजली विभाग के कर्मियों ने दावा किया है कि आगामी एक दो दिन के भीतर सभी क्षतिग्रस्त हुई लाइनों को दुरुस्त कर बिजली बहाल कर दी जाएगी।