जी 20 सम्मेलन : हिमाचली  उत्पादों की प्रदर्शनी में विदेशी मेहमानों ने ली खूब रूचि 

हिमाचल सरकार का जी20 सम्मेलन के माध्यम से हिमाचली उत्पादों की वैश्विक ब्रांडिंग का प्रयास सफल होता नजर आ रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से आयोजन स्थल पर लगाई गई हिमाचली उत्पादों की प्रदर्शनी में विदेशी मेहमानों ने खूब रूचि ली

जी 20 सम्मेलन : हिमाचली  उत्पादों की प्रदर्शनी में विदेशी मेहमानों ने ली खूब रूचि 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    21-04-2023

हिमाचल सरकार का जी20 सम्मेलन के माध्यम से हिमाचली उत्पादों की वैश्विक ब्रांडिंग का प्रयास सफल होता नजर आ रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से आयोजन स्थल पर लगाई गई हिमाचली उत्पादों की प्रदर्शनी में विदेशी मेहमानों ने खूब रूचि ली। 

डेलीगेट्स और उनके साथ परिजनों ने प्रदर्शनी व बिक्री काउंटरों पर न सिर्फ इन उत्पादों के बारे में जानकारी ली, बल्कि जमकर खरीदारी भी की। नितिका सिंह ने कहा कि गिलोए आज तक जड़ी-बूटियों और सिर्फ सिरप में ही पाया जाता था,लेकिन पहली बार गिलोय को फूड प्रोडक्ट के तौर पर उतारा गया है। 

उन्होंने कहा कि यह भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में गिलोय से बनने वाली पहली फूड आइटम है। उन्होंने कहा कि गिलोय को अमृता कहा जाता है और इसका प्रयोग बीमारी के लिए भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास था कि कोई ऐसा प्रोडक्ट तैयार किया जाए जोकि स्वाद के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक हो। 

नितिका सिंह ने  कहा कि उनका प्रयास है कि इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सके। उन्होंने कहा की इस समय उनकी संस्था के साथ करीब 30 से 40 महिलाएं जुड़ी हुई है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए बेहतर प्रयास किए जाए।