दियोला पेयजल योजना के संवर्धन कार्यों पर 57 लाख रुपए होंगे व्यय : डॉ हंसराज
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 01-09-2021
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने चुराह हल्के की ग्राम पंचायत दियोला के तहत विश्रामगृह से सुकरेला गांव तक नवनिर्मित संपर्क सड़क का उद्घाटन किया।
डॉ हंसराज ने कहा कि बहुत जल्द दियोला पंचायत के अंतिम गांव भंगोडी को भी सड़क सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस संपर्क सड़क के शुरू होने से क्षेत्र के घेबा ,फंनौता ,कंड़ोली इत्यादि गांव के सैकड़ों बाशिंदों को सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा।
ग्राम पंचायत दियोला में निर्बाध पेयजल व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने के लिए 57 लाख रुपयों की लागत से पेयजल योजना के संवर्धन कार्यों को शुरू करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत इस पेयजल योजना के संवर्धन एवं सुधार कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा। डॉ हंसराज ने कहा कि चुराह के तहत सड़क निर्माण को लेकर विशेष प्राथमिकता रखी गई है।
इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने जसोरगढ़ पंचायत का भी दौरा किया। उन्होंने इस दौरान पंचायत में जारी विभिन्न विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया और लोगों की समस्याओं का समाधान किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष पंचायत समिति कौशल्या देवी, स्थानीय पंचायत प्रधान पदमराम, सहायक अभियंता लोक निर्माण शैलेश राणा,अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा गोविंद, अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा ईलम नेगी,युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य त्रिलोक सहित युवक मंडल, महिला मंडल,पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।