दलाई लामा की जासूसी गंभीर विषय, अधिकारीयों से बात कर सीएम उठाएं उचित कदम : शांता कुमार

दलाई लामा की जासूसी गंभीर विषय, अधिकारीयों से बात कर सीएम उठाएं उचित कदम : शांता कुमार

यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा 17-08-2020

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने एक चीनी नागरिक द्वारा नाम बदलकर लंबे समय से भारत में रहने और महामहिम दलाई लामा की जासूसी करने के समाचार पर गहरी चिंता प्रकट की है।

उन्होंने इस बात पर दुख और हैरानी प्रकट की कि देश की राजधानी में इस प्रकार का संदिग्ध चीनी जासूस छह वर्ष से हजारों करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग करता रहा। उन्होंने कहा यह समाचार भारत सरकार और हिमाचल सरकार के लिए बहुत अधिक चिन्ताजनक है। यह और भी अधिक दुखद है, क्योंकि कोरोना संकट के बाद चीन विश्वभर में बदनाम होकर अकेला पड़ गया है। निराश हताश पड़ोसी सीमा पर संकट के साथ और कुछ भी कर सकता है।

शांता कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया कि वे दिल्ली में विषेश रूप से भारत सरकार के अधिकारियों को मिलकर इस विषय पर शीघ्र जांच की मांग करें। साथ ही धर्मशाला के प्रदेश अधिकारियों से विचार-विमर्श कर यहां दलाई लामा की सुरक्षा व्यवस्था पर पुर्नविचार करने के बाद कड़े कदम उठाने की व्यवस्था करें।शांता कुमार ने कहा दलाई लामा केवल तिब्बत सरकार के ही मुख्य नहीं हैं, वे इस समय पूरे विश्व में सबसे अधिक सम्मानित आध्यात्मिक नेता हैं।

उन्हें विश्व का सबसे बड़ा सम्मान नोवेल पुरस्कार के रूप में मिल चुका है। इतना ही नहीं विश्व के करीब और दर्जनों देशों ने उन्हें अपने देश के सबसे बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया है। वे इस समय पूरे विश्व में एक शांति दूत के रूप में समझे जाते हैं।

उनकी अहिंसा और शांति की सीमा यहां तक है कि जिस चीन ने उनके देश को बर्वाद करने में कोई कसर नहीं रखी, उस देश के विरुद्ध भी आज तक उन्होंने कोई कड़वा शब्द प्रयोग नहीं किया।