देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने शोघी में हाईवे जाम,पुलिस ने बाई पास शिमला में लगाया नाका 

देवभूमि स्वर्ण समाज संगठन के कार्यकर्ताओं के वाहनों को शोघी बैरियर के पास रोका जा रहा है। यहां पर पुलिसकर्मी एक -एक वाहनों की तलाशी लेने के बाद आगे छोड़ रहे हैं। जिस वजह से शोघी बैरियर में जाम

देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने शोघी में हाईवे जाम,पुलिस ने बाई पास शिमला में लगाया नाका 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   16-03-2022

देवभूमि स्वर्ण समाज संगठन के कार्यकर्ताओं के वाहनों को शोघी बैरियर के पास रोका जा रहा है। यहां पर पुलिसकर्मी एक -एक वाहनों की तलाशी लेने के बाद आगे छोड़ रहे हैं। जिस वजह से शोघी बैरियर में जाम की स्थिति बनी है।

हिमाचल प्रदेश के शिमला में देवभूमि स्वर्ण समाज संगठन के कार्यकर्ताओं ने शोघी में ख्वारा चौकी पर राष्ट्रीय राजमार्ग-5 यातायात ठप कर दिया है। कार्यकर्ता सड़क पर बैठे हैं। शिमला चंडीगढ़ हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।

शिमला पहुंचने के अधिकतर रास्ते बंद कर दिए गए हैं। शालाघाट में बिलासपुर की ओर से आने वाली गाड़ियों को रोका जा रहा है। शिमला मंडी हाईवे पर तवी मोड़ के पास नाकेबंदी कर दी गई है। शिमला की ओर वाहनों के लिए ट्रैफिक वाया चक्कर डायवर्ट किया गया है। 

बलिया जिले के ब्लॉक संसाधन केंद्र चिलकहर पर नौ मार्च को आयोजित नारी चौपाल के दौरान मारपीट की घटना से संबंधित वायरल वीडियो प्रकरण में बीएसए शिवनारायण सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है।

स्वर्ण समाज के कार्यकर्ताओं की तलाश में पुलिस वाहनों की जांच कर रही। देवभूमि स्वर्ण समाज संगठन के कार्यकर्ताओं के वाहनों को शोघी बैरियर के पास रोका जा रहा है। यहां पर पुलिसकर्मी एक-एक वाहनों की तलाशी लेने के बाद आगे छोड़ रहे हैं। जिस वजह से शोघी बैरियर में जाम की स्थिति बनी है। 

आपातकालीन वाहन को जाने दिया जा रहा है। लेकिन रूटीन और ड्यूटी पर जाने वाले लोगों को ट्रैफिक की समस्या से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संगठन के लोगों का रात 2:30 बजे के बाद ही शिमला में आना शुरू हो गया है। वाहनों में इस संगठन से जुड़े मिल रहे हैं। 

पुलिस ने करीब 5 दर्जन डंडे वाहनों से कब्जे से लिए है। उधर, शहर के सर्कुलर रोड, लिफ्ट, हाई कोर्ट, बस स्टैंड, विक्ट्री टनल, विधानसभा और 103 के पास पुलिस की तैनाती की गई है। सुबह 8:45 बजे तक सर्कुलर रोड पर स्थिति सामान्य थी।