यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 27-06-2023
खड़ामुख के पास कार हादसे में लापता लोगों का दूसरे दिन भी अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। कार भी नहीं मिली है। गौर हो कि रविवार शाम जसूर-14 से 27 सदस्य एनडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन करने के लिए यहां पर आई थी। लगभग 6 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद भी एनडीआरएफ की टीम के हाथ न तो गाड़ी और न ही चालक का कोई सुराग लग पाया है।
एनडीआरएफ टीम ने रावी नदी का बहाव तेज होने के कारण सर्च ऑपरेशन चलाने से मना कर दिया है। सोमवार सुबह जलाशय से पानी छोड़ दिया डैम के चप्पे-चप्पे पर आदमी निगरानी रख रहे थे लेकिन कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी। एडीएम भरमौर सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।
वहीं स्थानीय लोग व विद्युत परियोजना में काम कर रहे मजदूरों ने भी सर्च ऑपरेशन में साथ दिया। विधायक भरमौर डॉ. जनक राज ने भी मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन की तैयारी का जायजा लिया। पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने भी खड़ामुख डैम साइड में पहुंचकर सर्च ऑपरेशन का जायजा लिया। उन्होंने तलाशी अभियान को और तेज करने के लिए अधिकारियों को कहा।