नाहन को बनाएंगे हिमाचल का सबसे श्रेष्ट विधानसभा क्षेत्र , डा. राजीव बिंदल ने जारी किया विजन डॉक्यूमेंट 

डा. बिन्दल ने भविष्य का हमारा नाहन संकल्प पत्र के तथ्यों को मीडिया से सांझा करते हुए कहा कि हमने राजनैतिक जीवन का लक्ष्य रखा है कि नाहन विधान सभा क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश में विकास के दृष्टिकोण से सबसे आगे लाना और यह हम प्राप्त भी करेंगे

नाहन को बनाएंगे हिमाचल का सबसे श्रेष्ट विधानसभा क्षेत्र , डा. राजीव बिंदल ने जारी किया विजन डॉक्यूमेंट 
 
यंगवर्ता न्यूज़ - नाहन  04-11-2022
 
डा. बिन्दल ने भविष्य का हमारा नाहन संकल्प पत्र के तथ्यों को मीडिया से सांझा करते हुए कहा कि हमने राजनैतिक जीवन का लक्ष्य रखा है कि नाहन विधान सभा क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश में विकास के दृष्टिकोण से सबसे आगे लाना और यह प्राप्त भी करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में माजरा क्षेत्र की 12 पंचायतों को सब-डिवीजन देंगे। हमने नाहन विधान सभा क्षेत्र में दो नई उप-तहसीलें खोली हैं। अगले 5 वर्षों में इन उप-तहसीलों को तहसील बनाएंगे और इनके लिए नए भवनों का निर्माण भी करेंगे। इससे लोगों को घर द्वार पर ही सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। 
 
 
इसके अलावा नए बनें पटवार वृतों के भी नए भवन बनाएंगे और हरिपुर खोल व पलहोड़ी में नए पटवार वृत खोलेंगे। डा. बिन्दल ने कहा कि युवाओं के लिए सरकारी क्षेत्र में रोजगार सृजन, स्वरोजगार व निजी क्षेत्र में 10 हज़ार नए रोजगार के अवसर नाहन विधान सभा क्षेत्र में उपलब्ध करवाएंगे। इसके लिए नाहन क्षेत्र में नया आई.टी. ;इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजीद्ध का हब खड़ा करेंगे। आई.टी. पार्क का निर्माण करना हमारा लक्ष्य होगा। आई.टी. से सम्बंधित उद्योग के रूप में नाहन को विकसित करेंगे। उन्होंने कहा कि नाहन विधान सभा क्षेत्र को टूरिज्म के रूट पर लाते हुए रोज़गार पैदा करना हमारा लक्ष्य रहेगा। हमने कौलांवाला भूड़ क्षेत्र में एक नया आई.टी.आई. खोला है। 
 
 
उसका शानदार भवन बनाकर उसमें नए ट्रेड्स शुरू करेंगे। पॉलिटेक्निक कॉलेज धौलाकुआं-रामपुर में लगभग 15 करोड रुपये की लागत से नए भवन बनाए जा रहे हैं। इन्हें शीघ्र पूर्ण करते हुए इसके विस्तार पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि नाहन विधान सभा क्षेत्र में एक पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री कॉलेज विद्यमान है। आगामी 5 वर्षों में हम दो नए डिग्री कॉलेज खोल कर शिक्षा सुविधाओं को और सुदृढ़ करेंगे। जहां हमने नेचर पार्क बनाकर एक नया इतिहास रचा है। उसी प्रकार सुकेती फॉसिल पार्क पर भी नेचर पार्क विकसित करेंगे। इसके अतिरिक्त चार स्थानों पर नेचर पार्क बना कर देंगे। उन्होंने कहा कि विगत 5 वर्षों में हमने शिक्षा क्षेत्र में माकूल सुधार किए हैं। हम आगामी समय में शत-प्रतिशत प्राथमिक, मिडिल, हाई व $2 विद्यालयों में नए भवनों का निर्माण करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देंगे। हमने धारटी क्षेत्र में कईं छोटी-बड़ी सड़कों का निर्माण किया है। 
 
 
आगामी 5 वर्षों में धारटी क्षेत्र के हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ेंगे ताकि लोगों को गाड़ियों व बसों की सुविधा प्राप्त हो सके। इस कार्याकाल में 60 से अधिक पुल बनाने में कामयाबी मिली है और अगले 5 वर्षों में नाहन विधान सभा क्षेत्र के सभी गांव को पुलों से जोड़ते हुए पक्की सड़कों का निर्माण करेंगे। डा. बिन्दल ने कहा कि हमने नाहन विधान सभा क्षेत्र में ( पेयजल की उपलब्धता पर बड़ा काम किया है। अगले थोड़े ही समय में हर घर नल और नल से 12 मास ( पेयजल उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि अगले 5 वर्षों में सिंचाई योजनाओं का विस्तार करेंगे व जिस स्थान पर भी जल की उपलब्धता होगी वहां से किसानों के खेतों के लिए सिंचाई का पानी पहुंचाएंगे। किसान के खेत को पानी देते हुए पैदावार का विस्तार करेंगे और बागवानी को प्रोत्साहन देते हुए नींबू, अमरूद व आम के बगीचे लागाएंगे।
 
 
25 करोड रुपये की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण करवा रहे हैं। इसी प्रकार कल्चरल एक्टिविटीज को बढ़ाने के लिए अनेक स्थानों पर यह प्रयोग करेंगे। नाहन फाउंडरी में क्राफ्ट विलेज ; शिल्प ग्रामद्ध के निर्माण का प्रोजैक्ट स्वीकृत हो चुका है। इसी वर्ष इसके निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। युवाओं की खेल प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए जहां इंडोर स्टेडियम व इंडोर शूटिंग रेंज बना कर दिए हैं वहीं आउटडोर शूटिंग रेंज, टेबल-टेनिस हॉल, स्क्वैश हॉल, कुश्ती व कबड्डी के हॉल निर्माण करेंगे
 
 
नाहन विधान सभा क्षेत्र के गावों को व नाहन शहर को आगामी वर्षों में बंदरों के आतंक से पूर्ण रूप से मुक्त करके ही दम लेंगे। नाहन नगर परिषद में आउट सोर्स पर कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों को दैनिक भोगी श्रेणी में लाने का प्रयास करेंगे। डा. बिन्दल ने का कि नाहन विधान सभा क्षेत्र का विकास करते हुए मेरा नाहन नशा मुक्त हो, रोजगार युक्त हो, स्वच्छ हो, सुंदर हो, शिक्षित हो, धर्म परायण हो, हम ऐसा नाहन विधान सभा क्षेत्र बनाएंगे जो अन्य क्षेत्रों के लिए आदर्श हो। नाहन विधान सभा क्षेत्र से निकलने वाले बालक-बालिकाएं अपने-अपने क्षेत्रों में विशिष्ट पहचान बनाएं और विश्व विख्यात बनें। नाहन विधान सभा क्षेत्र सिरमौर का ही नहीं अपितु पूरे हिमाचल का सिरमौर हो, यही हमारा लक्ष्य है।