नाहन में स्वर्ण नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में मौन प्रदर्शन, डीसी के जरिए राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

सवर्ण आयोग को कानूनी मान्यता देने के मामले में राजधनी शिमला में प्रदर्शन व चक्का जाम के दौरान हिंसा और बवाल के आरोप में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। स्वर्ण नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में

नाहन में स्वर्ण नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में मौन प्रदर्शन, डीसी के जरिए राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    21-03-2022

सवर्ण आयोग को कानूनी मान्यता देने के मामले में राजधनी शिमला में प्रदर्शन व चक्का जाम के दौरान हिंसा और बवाल के आरोप में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। स्वर्ण नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में देवभूमि क्षत्रिय संगठन व देवभूमि स्वर्ण संगठन के बैनर तले नाहन में आज सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और गिरफ्तार हुए लोगों को रिहा करने की मांग की।

ऐतिहासिक चौगान मैदान से जिला उपायुक्त कार्यालय तक इन संगठनों से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मौन रैली निकाली और इसके बाद जिला उपायुक्त के जरिए राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। लोगों ने सरकार से गिरफ्तार की गई स्वर्ण नेताओं को जल्द रिहा करने की मांग की।

मीडिया से बात करते हुए देवभूमि स्वर्ण संगठन के प्रदेश महामंत्री सीताराम शर्मा ने बताया कि संवैधानिक के तरीके से पीछे लंबे समय से प्रदेश में आयोग गठन की मांग संगठन के लोगों द्वारा की जा रही है और इस भी इस मांग को लेकर शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन कर रहे लोगों को गिरफ्तार करना उचित नहीं है। 

उन्होंने कहा कि राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जा रहा है उसके बाद संगठन से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि जब उनकी मांग पूरी हो जाएगी और गिरफ्तार की गई नेताओं को रिहा किया जाएगा।


बता दें कि उग्र प्रदर्शन को लेकर शिमला पुलिस अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। घटना के अगले दिन  पुलिस ने देवभूमि क्षत्रिय संगठन के राज्य अध्यक्ष रूमित ठाकुर और उनके  दो साथियों को गिरफ्तार किया था।