नाहन विधानसभा में 92 करोड़ से मजबूत होंगी बिजली व्यवस्था : डा. राजीव बिंदल 

भाजपा के वरिष्ठ नेता व नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल ने कहा है कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में ₹92 करोड़ की लागत से बिजली व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा और इस बजट के लिए सरकार ने स्वीकृति

नाहन विधानसभा में 92 करोड़ से मजबूत होंगी बिजली व्यवस्था : डा. राजीव बिंदल 

 

रुखड़ी, मोगीनन्द, खारा - खेरी, यशवंत बिहार व दो सड़का में बनेगे सब स्टेशन


यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   04-10-2021

भाजपा के वरिष्ठ नेता व नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल ने कहा है कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में ₹92 करोड़ की लागत से बिजली व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा और इस बजट के लिए सरकार ने स्वीकृति दे दी है विधायक डॉ राजीव बिंदल नाहन में आज मीडिया से रूबरू हुए।
 
बिंदल ने कहा कि यह सब स्टेशन नाहन विधानसभा क्षेत्र के रुखड़ी, मोगीनन्द, खारा, खेरी, यशवंत बिहार व दो सड़का में स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मोगीनन्द, खेरी व यशवंत बिहार सब स्टेशन पर 20 - 20 करोड़ रुपए, खारा खारी सब स्टेशन पर 18 करोड़ , रुखड़ी सब स्टेशन पर 14 करोड़ रुपए के बजट की स्वीकृति प्राप्त हुई है। 
 
उन्होंने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युत योजना व अन्य योजनाओं के माध्यम से बड़ी मात्रा में ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। 
 
उन्होंने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी दिनों विद्युत की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगभग 14 करोड़ रुपए की जाएंगे जिसमें रुखड़ी शंभूवाला क्षेत्र में 33 केवी का एमबीए सबस्टेशन की नींव रखी जाएगी।
 
इसके अतिरिक्त गिरी नगर से 33 केवी फीडर रुखड़ी तक पहुंचाई जाएगी जिसमें लगभग 23 किलोमीटर नई लाइन बिछाई जाएगी, जिसमें मातर भेड़ो में 3 किलोमीटर, अगड़ी वाला तक 3 किलोमीटर, नेहरला तक 3 किलोमीटर, रुखड़ी तक 2 किलोमीटर व कटासन देवी तक 2 किलोमीटर की लाइन बिछाई जाएगी। 
 
उन्होंने बताया कि जोड़ों से खारी खैरी में 33 केवी की नई फीडर स्थापित की जाएगी और दोसड़का पर नया विद्युत संयंत्र की थ्री फेस लाइन का कार्य पूरा होगा जहां से जड़जा क्षेत्र, विक्रम बाग, देवनी, शंभू वाला, जाबल का बाग क्षेत्र में नई लाइनें बिछाई जाएगी।
 
बिंदल ने कहा कि पिछले 3 सालों में  बिजली की गुणवत्ता को बढ़ाने का प्रयास किया गया है जिसमें जहां नए ट्रांसफार्मर लगाया म गए है वहीं विद्युत लाइनों कि मुरम्मत पर भी पैसा खर्च किया गया है उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब इतने बड़े बजट को स्वीकृति मिली हो साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगले 2 साल में यह सारे कार्य पूरे हो जाएगे।