नहीं होने देंगे एलआईसी का निजीकरण , फैसले के विरोध में कर्मचारियों ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 18-03-2021
जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों का कहना है कि उन्हे एलआईसी का निजीकरण किसी भी हाल मे मंजूर नहीं है। केंद्र सरकार के भारतीय जीवन बीमा निगम के निजीकरण के फैसले को लेकर पांवटा साहिब में कर्मचारियों ने नारेबाजी कर एक दिन की हड़ताल कर विरोध दर्ज किया।
गौर हो कि केंद्र सरकार द्वारा कई बैंकों और कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है। इसी के तहत एलआईसी का भी सरकार ने निजीकरण करने फैसला लिया है। इस फैसले का कर्मचारी विरोध कर रहे है।
पांवटा साहिब मे निगम के अधिकारी पूनम सिंघल, संजय कुमार, सतिंद्र पाल सिंह, सुनीता देवी, रितिका, गौरव मलिक, शुभम, संजय, देशराज, अमित व राकेश कुमार आदि ने यंगवार्ता को बताया की केंद्र सरकार ने एलआईसी का भी निजीकरण करने का जो निर्णय लिया है, उसका सभी कर्मचारी विरोध कर रहे है।
उन्होंने बताया कि वह भारतीय जीवन बीमा निगम के शैयर बाजार में बेचने का भी विरोध करते है। इसलिए सभी कर्मचारियों ने पांवटा साहिब में एक दिन की हड़ताल की है। इस दौरान कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ नारेबाजी भी की और निर्णय वापिस लेने की मांग की।