पीएमजीएसवाई के तहत कसुंपटी विस के लिए तीन सड़कें मंजूर

कांग्रेस के सत्ता में आते ही कसुपंटी निर्वाचन के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तीन सड़कें मंजूर की गई है । जिसमें छः किलोमीटर लंबी चमियाणा-कटैंया सड़क, पांच किलोमीटर लंबी भटठाकूफर से कोटी वाया पटगेहर सड़क तथा आठ किलोमीटर लंबी अलेजियम देवीधार भराड़ी भवाना सड़क शामिल

पीएमजीएसवाई के तहत कसुंपटी विस के लिए तीन सड़कें मंजूर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     02-01-2023

कांग्रेस के सत्ता में आते ही कसुपंटी निर्वाचन के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तीन सड़कें मंजूर की गई है । जिसमें छः किलोमीटर लंबी चमियाणा-कटैंया सड़क, पांच किलोमीटर लंबी भटठाकूफर से कोटी वाया पटगेहर सड़क तथा आठ किलोमीटर लंबी अलेजियम देवीधार भराड़ी भवाना सड़क शामिल है। 

जिसकी पुष्टि सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग शिमला रमेश राणा ने दी है। उन्होने बताया कि इन तीनों सड़कों की डीपीआर तैयार कर ली गई है जिन्हें 10 जनवरी से पहले उच्चाधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतू प्रेषित किया जाएगा।  

कसुपंटी कांग्रेस मंडल अध्यक्ष रामकृष्ण शांडिल ने पीएमजीएसवाई के तहत तीन सड़कें स्वीकृत होने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और विधायक अनिरूद्ध सिंह राणा का आभार व्यक्त किया है। 

वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कसुपंटी निर्वाचन में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। बता दें कि कसुंपटी में पिछले पांच चुनाव में कांगे्रस लगातार विजय पताका फहराती आ रही है। वर्ष 2012 में  कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र अनारक्षित होने पर अनिरूद्ध सिंह राणा ने इस बार अपनी जीत की हेट्रिक लगाई है ।