पौंग झील में मृत मिल रहे प्रवासी पक्षियों में बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि
यंगवार्ता न्यूज़ - नगरोटा 08-04-2021
पौंग झील में हर रोज मृत मिल रहे प्रवासी पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। झील में परिंदों के मरने का सिलसिला अभी भी जारी है।
बुधवार को पौंग झील में 11 प्रवासी पक्षी मृत मिले। पक्षियों की आई सैंपल रिपोर्ट में एच 5-एन 8 वायरस की पुष्टि हुई है। बर्ड फ्लू का पता चलते ही झील में सैलानियों के आने पर रोक लगा दी गई है।
वहीं विभागीय कर्मचारियों ने चौकसी बढ़ा दी है। वन्य प्राणी विभाग हमीरपुर के डीएफओ राहुल रूहाने ने बताया कि इस बात की पुष्टि सीसीएस वर्ल्ड लाइफ शिमला द्वारा की गई है।
वन्य प्राणी विंग ने 25 मार्च को मृत प्रवासी पक्षियों के सैंपल भोपाल व जालंधर लैब में भेजे थे, जिनकी बुधवार को रिपोर्ट आ गई है और उसमें एच 5-एन 8 वायरस की पुष्टि हुई है। पौंग झील में प्रवासी पक्षियों के मरने की संख्या 110 हो गई है।