पंजाब का व्‍यापारी से वसूला डेढ़ लाख रुपये जुर्माना , बिना बिल के गहनों के साथ पकड़ा कारोबारी 

बिना बिल के कांगड़ा में लाई जा रही चांदी के जेवरों की खेप पकड़ने में विजिलेंस विभाग को सफलता मिली है।

पंजाब का व्‍यापारी से वसूला डेढ़ लाख रुपये जुर्माना , बिना बिल के गहनों के साथ पकड़ा कारोबारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा  19-11-2021

बिना बिल के कांगड़ा में लाई जा रही चांदी के जेवरों की खेप पकड़ने में विजिलेंस विभाग को सफलता मिली है। विजिलेंस विभाग को सूचना मिली थी कि व्यापारी बिना बिल के कई किलो चांदी के जेवर कांगड़ा के एक दुकानदार को बेचने के मकसद से जा रहे हैं जिसके चलते विजिलेंस विभाग द्वारा पुराना मटौर के पास नाका लगाया गया। 

विजिलेंस विभाग के अधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में लगाए गए इस नाके के दौरान पंजाब से आ रही एक कार को जांच के लिए रोका गया। कार की जांच करने पर विजिलेंस विभाग को कई किलो चांदी के जेवर बरामद हुए।

विजिलेंस विभाग द्वारा इस संबंध में कार चालक से बरामद किए गए चांदी के जेवरों का बिल मांगा जो कि कार चालक नहीं दे पाया। विजिलेंस विभाग ने चांदी के जेवरों का बिल ना होने पर इसकी सूचना आबकारी एवं कराधान विभाग कांगड़ा को दी।

सहायक आयुक्त राज्य कर व आबकारी अधिकारी सागर दत्त की टीम मौके पर पहुंची और विजिलेंस विभाग द्वारा पकड़ी गई चांदी का वजन कराया गया जो कि लगभग 36 किलो 318 ग्राम निकला।

सहायक आयुक्त राज्य कर व आबकारी अधिकारी सागर दत्त ने बताया कि बिना बिल के माल होने के कारण पंजाब से आए व्यापारी को 1,43,290 रुपये जुर्माना लगाया गया है। आगामी की कार्रवाई की जा रही है।