प्रदेश के सबसे पुराने कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट के लिए अब एटीआर-42 विमान की मिलेगी सेवा 

प्रदेश के सबसे पुराने कुल्लू-मनाली (भुंतर) एयरपोर्ट के लिए अब एटीआर-42 विमान की सेवा मिलेगी। यह विमान सोमवार से अपनी सेवाएं देना आरंभ कर देगा। 48 सीटर इस विमान की सेवाएं मिलने से यात्रियों को कम किराए पर यात्रा करने का मौका मिल सकेगा

प्रदेश के सबसे पुराने कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट के लिए अब एटीआर-42 विमान की मिलेगी सेवा 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू       15-08-2022

प्रदेश के सबसे पुराने कुल्लू-मनाली (भुंतर) एयरपोर्ट के लिए अब एटीआर-42 विमान की सेवा मिलेगी। यह विमान सोमवार से अपनी सेवाएं देना आरंभ कर देगा। 48 सीटर इस विमान की सेवाएं मिलने से यात्रियों को कम किराए पर यात्रा करने का मौका मिल सकेगा। 

उक्त विमान सेवा को लेकर पूर्व सांसद व पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने भुंतर में एयरपोर्ट अथॉरिटी अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होने विमान सेवा को आरंभ करवाने के लिए सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी का आभार जताया तो हवाई सेवा की बेहतरी को लेकर भी चर्चा की।

पूर्व सांसद ने इस मौके पर विमान सेवा को आरंभ करवाने में सहयोग करने वाले और अपनी आवाज उठाने वाले सभी का भी आभार जताया। इस दौरान नगर पंचायत भुंतर के प्रतिनिधि और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी भी मौजूद रहे। एयरपोर्ट निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा कि एटीआर-42 की सुविधा मिलने से यहां पर लोडिंग पैनल्टी की समस्या से राहत मिलेगी।