पर्यटकों से फिर गुलज़ार हुआ शिमला का रिज मैदान , पुलिस ने हटाए मेटल डिटेक्टर 

एक बार फिर हिल्स क्वीन शिमला का रिज मैदान पर रविवार को सैलानियों से गुलजार हो गया।

पर्यटकों से फिर गुलज़ार हुआ शिमला का रिज मैदान , पुलिस ने हटाए मेटल डिटेक्टर 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  02-01-2021

एक बार फिर हिल्स क्वीन शिमला का रिज मैदान पर रविवार को सैलानियों से गुलजार हो गया। रिज को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद कड़े किए गए सुरक्षा पहरे को अब कम कर दिया गया है। 

पुलिस ने रविवार सुबह ही रिज मैदान पर पांच स्थानों पर लगाए गए डोर मेटल डिटेक्टर को हटा दिया है। बिना चेकिंग के पर्यटक और स्थानीय लोग रिज से आ व जा सके। वहीं रिज पर तैनात किए गए सुरक्षाकर्मियों की संख्या को भी कम कर दिया गया है। बंदूकधारी जवानों को वापस भेज दिया है।

हालांकि शाम के समय रूटीन गश्त के लिए उन्हें बुलाया गया। रिज पर सादे लिबास में पुलिस व सुरक्षा कर्मी तैनात रहें। नए साल के जश्न के मौके पर 31 दिसंबर को रिज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

इसके बाद प्रशासन ने रिज व माल रोड को छावनी में तब्दील कर दिया था। एहतियात के तौर पर रिज और माल रोड के अलावा शहर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था।

देशभर से पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला पहुंचे थे। अब इस पहरे को कम कर दिया गया है ताकि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।