पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला : युवा कांग्रेस ने क्रमिक अनशन कर डीजीपी को पद से हटाने की मांग

युवा कांग्रेस द्वारा पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की न्यायिक जांच करने की मांग को लेकर प्रदेश भर में  क्रमिक अनशन शुरू

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला : युवा कांग्रेस ने क्रमिक अनशन कर डीजीपी को पद से हटाने की मांग

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   17-05-2022

हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला तूल पकड़ता जा रहा है विपक्षी दल कांग्रेस इस मामले को भुनाने में जुट गई है ओर पेपर लीक मामले की जांच पर सवाल खड़े कर रही है। वही युवा कांग्रेस द्वारा पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की न्यायिक जांच करने की मांग को लेकर प्रदेश भर में  क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। 

शिमला मे एसपी ऑफिस के बाहर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भंडारी कार्यकर्ताओ के साथ  क्रमिक अनशन पर बैठ गए। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि प्रदेश में  पुलिस भर्ती पेपर लिक हुआ था और पेपर पुलिस द्वारा ही लिया गया था। 

हैरानी की बात है कि इस मामले की जांच  पुलिस के हो अधिकारी हो कर रहे है। ऐसे में  जांच पर सवाल खड़े हो रहे है। कांग्रेस इस मामले की जांच सीबीआई या  न्यायिक जांच की मांग रही है। इसको लेकर प्रदेश के 19 युवाओं जिन्होंने यह पेपर दिया था उनसे संवाद किया। 

उन्होंने भी इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सेटिंग्स आज से करवाने की बात कही थी ऐसे में इस मामले की न्यायिक जांच करवाने को लेकर आज प्रदेश भर में युवा कांग्रेस द्वारा एसपी कार्यालय के बाहर क्रमिक अनशन शुरू किया गया है.

जब तक इसकी न्यायिक जांच नहीं करवाई जाती है। अनशन तब तक जारी रहेगा इसके अलावा उन्होंने डीजीपी संजय कुंडू को भी पद से हटाने की मांग की ।