बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मियों ने स्थाई नीति बनाने को लेकर की मांग
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 01-04-2021
बिजली विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों नेेे सरकार से मांग की है कि सरकार आउटसोर्स कर्मियों के लिए स्थाई नीति बनाए । कर्मियों ने मौजूदा में आउटसोर्स कर्मियों को समय पर वित्तीय लाभ देने की भी माँग की है।
नाहन में आउटसोर्स कर्मचारियों ने आज बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की और विभाग के सामने उनका पक्ष मजबूती से रखने का आह्वान किया।
आउट सोर्स कर्मी पिछले करीब 15 सालों से बिजली विभाग में काम कर रहे हैं और अब उनको विभाग से बाहर निकालने की कवायद शुरू हो गई है। कर्मचारियों ने सरकार से आउटसोर्स पर काम कर रहे कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति बनाने की मांग की है।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड आउट सोर्स यूनियन के जिला अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि मौजूदा में भी आउटसोर्स कर्मचारियों को वितीय लाभ समय पर नहीं मिल रहे हैं। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि आउटसोर्स कर्मियों को नियमित ना कर सरकार सरकारी नई भर्तियां कर रही है जिससेआउटसोर्स कर्मियों की सीधे तौर पर अनदेखी हो रही है।
सिरमौर जिला में मौजूदा में बिजली विभाग में करीब 350 ऐसे कर्मचारी है जो पिछले कई सालों से आउटसोर्स पर काम कर रहे है।