बडू साहिब नर्सिंग होस्टल से 122 कोरोना संक्रमित, जिला में 154 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
यंगवार्ता न्यूज़- राजगढ़ 12-03-2021
सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 154 हो गई है जिला में सबसे अधिक मामले ईटरनल यूनिवर्सिटी बडू साहिब में सामने आ रहे है और यह कोरोना का हॉट स्पॉट बन गयाहै
वीरवार देर शाम बडू साहिब यूनिवर्सिटी से 48 कोरोना के नए मामले सामने आए है। मीडिया से बात करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉक्टर के के पराशर ने बताया कि बडू साहिब नर्सिंग हॉस्पिटल से 122 लोग अभी तक कोरोना संक्रमित पाए गए है।
उन्होंने कहा कि हाल में यहां नए दाखिले शुरू हुए हैं जिसके बाद यहां करोना संक्रमण बढ़ा है। सीएमओ ने बताया कि सभी संक्रमित लोगों को यहां स्थित अकाल हॉस्पिटल में आइसोलेटेड किया गया है। संक्रमितो में अधिकतर नर्सिंग कॉलेज को स्टूडेंट शामिल है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सिरमौर जिला में सभी स्कूलों में भी विभाग द्वारा कोरोना सैंपलिंग करवाई जा रही है उन्होंने कहा कि जिला में अभी तक करीब 2 हजार शिक्षकों व अन्य स्टाफ सदस्यों की सैंपलिंग हो चुकी है।
जिनमें से करीब एक दर्जन से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए है। बडू साहिब में कोरोना का बनता हॉटस्पॉट देख यहां पुलिस की भी तैनाती की जा रही है ताकि लोगों की अधिक आवाजाही ना रहे।