बिना शिक्षक के चल रहे 455 स्कूल , फिर भी शिक्षा में गुणवत्ता के दावे , 3148 स्कूलों में मात्र एक टीचर 

बेरोजगार युवाओं द्वारा प्रदर्शन करने के बाद अब शिक्षा विभाग में अस्थायी भर्तियों को टाल दिया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 3148 स्कूल सिंगल टीचर सहारे चल रहे हैं। वहीं, 455 स्कूलों में टीचर्स नहीं

बिना शिक्षक के चल रहे 455 स्कूल , फिर भी शिक्षा में गुणवत्ता के दावे , 3148 स्कूलों में मात्र एक टीचर 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  04-05-2023

बेरोजगार युवाओं द्वारा प्रदर्शन करने के बाद अब शिक्षा विभाग में अस्थायी भर्तियों को टाल दिया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 3148 स्कूल सिंगल टीचर सहारे चल रहे हैं। वहीं, 455 स्कूलों में टीचर्स नहीं है। इसी प्रकार से 12000 से ज्यादा शिक्षकों के रिक्त पद हैं। 
 
 
अस्थायी भर्तियों के पीछे केवल कमेटी की यही मंशा थी कि शीघ्र अतिशीघ्र इन पदों को भरा जा सके, लेकिन अब कमेटी ने अपना विचार बदल दिया है। रिटर्न परीक्षा के बाद ही अब सभी पदों को भरा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार में शिक्षा विभाग में काफी कम पद भरे गए हैं, वही फंसी भर्तियां भी वर्तमान सरकार के लिए चुनौती हैं, 
 
 
लेकिन उसके बावजूद सरकार का प्रयास रहेगा कि सभी भर्तियां आर एंड पी रूल्स के तहत और स्थायी तौर पर हो सके। उन्होंने कहा कि एनटीटी भर्ती को लेकर जल्द ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मुलाकात की जाएगी। यदि केंद्र सरकार की ओर से राहत मिलती है, तो एक वर्ष का डिप्लोमा हासिल करने वाली महिलाओं को भी इस भर्ती में मौका मिलेगा।