बल्ह के मिनी सेक्रेटेरिएट महीनों से व्यर्थ बह रहा पेयजल , विभाग और प्रशासन बेखबर 

बल्ह के मिनी सेक्रेटेरिएट से आईपीएच का साफ पानी कई महीनों से व्यर्थ बह रहा है। लेकिन इस पर कोई भी विभाग सुध नहीं ले रहा है न ही इसका कोई हल निकाल रहा है। लोगों ने इससे पहले भी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1100 पर शिकायत की

बल्ह के मिनी सेक्रेटेरिएट महीनों से व्यर्थ बह रहा पेयजल , विभाग और प्रशासन बेखबर 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  03-05-2023
 
बल्ह के मिनी सेक्रेटेरिएट से आईपीएच का साफ पानी कई महीनों से व्यर्थ बह रहा है। लेकिन इस पर कोई भी विभाग सुध नहीं ले रहा है न ही इसका कोई हल निकाल रहा है। लोगों ने इससे पहले भी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1100 पर शिकायत की , लेकिन उससे भी उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ किसी भी विभाग ने इसकी सुध नहीं ली। 
 
 
आईपीएच विभाग के सुपरवाइजर ने माना कि पानी लगातार तो नहीं लेकिन जब पानी की टंकी फुल हो जाती है तभी पानी ओवरफ्लो होकर बाहर निकलता है और बाहर जो सड़क है वहां खड़ा हो जाता है। सुपरवाइजर रूप लाल ने कहा कि जो आम जनता है इसके लिए निकासी का काम करें हम क्या कर सकते हैं। पहले इस पानी को आधे घंटे छोड़ा जाता था। 
 
 
अब इसका समय कम कर दिया है अब इसे 20 मिनट ही छोड़ रहे हैं , लेकिन पानी का कम यूज होने के कारण टंकी भर जाती है और पानी बाहर निकलने लगता है। सुपरवाइजर कहा कहना है कि ये काम हिमाचल लोक निर्माण विभाग करें आइपीएच विभाग इस पर कुछ नहीं कर सकता ना ठेकेदारों ने सही बॉल लगाए जो अब खराब पड़े हैं। 
 
 
मिनी सेक्टर में कार्यरत बंदना ने बताया की ये काम एसडीएम बल्ह ही कर सकती है। मगर एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी को इसकी जानकारी ही नहीं है। कब खुलेगी प्रशासन की आंख कब मिलेगी लोगों को राहत सवाल अभी भी वही है।