बसंत पंचमी पर श्री सत्यानंद गोधाम में सरस्वती एवं गौमाता का विधिवत पूजन

बसंत पंचमी पर श्री सत्यानंद गोधाम में सरस्वती एवं गौमाता का विधिवत पूजन

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   16-02-2021

मंगलवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पांवटा साहिब के ग्राम बहराल स्थित श्री सत्यानंद गोधाम में स्वर व बुद्धि की देवी माता सरस्वती सहित 33 कोटी देव स्वरूपा गौमाता का विधिवत पूजन किया गया। 

इस दौरान पहले मां सरस्वती का पूजन कर गौमाता का पूजन व तिलक कर फूल माला अर्पण की गई. तत्पश्चात सभी गऊओं को मीठे चावल का भोग भी लगाया गया। 

श्री गोपीनाथ मंदिर के पुजारी मनोज शर्मा ने बताया कि बसंत पंचमी पर मां सरस्वती के पूजन का विशेष महत्व है और आज ही के दिन से होलिका का झंडा भी लगा दिया जाता है जोकि फाग महोत्सव की तैयारियों की शुरुआत मानी जाती है। 

उन्होंने बताया कि स्वर व बुद्धि की देवी मां सरस्वती की आराधना के इस उत्तम दिवस पर श्री सत्यानंद गोदाम में मां सरस्वती सहित गौमाता का पूजन कर उन्हें मीठे चावलों का भोग लगाया गया।