बाहरी राज्यो के लोगो को नौकरी देने पर 28 सिंतम्बर को होगा  प्रदर्शन : कुलदीप सिंह राठौर

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन शनिवार को  पीटर हाफ में किया गया है।

बाहरी राज्यो के लोगो को नौकरी देने पर 28 सिंतम्बर को होगा  प्रदर्शन : कुलदीप सिंह राठौर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    26-09-2021

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन शनिवार को  पीटर हाफ में किया गया है। होटल से इस योजना का शुभारंभ करने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं और इसे गरीबों के साथ मजाक करार दिया। 

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि गरीबों के लिए प्रदेश सरकार को ये योजना शुरू करनी थी तो सार्वजनिक दुकानों से किया जाना चाहिए। इस योजना का शुभारंभ करने पर प्रदेश सरकार ने होटल में लाखों रुपए खर्च कर दिए। 

प्रदेश भर में जगह-जगह होर्डिंग लगा दी सरकार को चाहिए था कि सादे रूप से इस योजना का शुभारंभ करते और इसका लाभ प्रदेश के गरीब जनता को मिलता लेकिन यह सरकार केवल वाहवाही लूटने के लिए गरीबों को 5 किलो का राशन दे रही है । 

प्रदेश पहले ही कर्ज की गर्त में डूबा है और ये सरकार फजूलखर्ची करने में जुटे है। राठौर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री भी इसमें शामिल हुए थे लेकिन उन्होंने प्रदेश के लिए ना तो उद्योग क्षेत्र और ना ही सेब को लेकर कोई बात और ना ही कोई राहत दी. 

वही कुलदीप राठौर ने बाहरी राज्य के लोगों को नौकरी देने पर भी सरकार पर निशाना साधा और 28 सिंतम्बर को  देश भर में धरना प्रदर्शन करने का ऐलान भी किया राठौर ने कहा कि प्रदेश के युवा रोजगार के लिए भटक रहा है और यह सरकार बाहरी राज्यों के लोगों को रोजगार बांटने में लगी है। 

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में जेई के पदों पर बाहरी राज्यों के लोगों को नियुक्तियां दी गई है जिसके खिलाफ मंगलवार को प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 

इसके अलावा कांग्रेस ने सोमवार को भारत बन्द का समर्थन का भी एलान किया और कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है ये बन्द गैर राजनीतिक है ऐसे में कांग्रेस इसका पूरा समर्थन करेगी और लोगो से भी इस बन्द में सहयोग करने की अपील भी करेगी।