यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 11-12-2021
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री द्वारा ऊना जिला में की गई विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की घोषणाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जिला में चल रही परियोजनाओं की फीड बैक ली। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समय अवधि रहते कार्य को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय ऊना का कार्य प्रगति पर चल रहा है और समयावधि रहते कार्य पूर्ण होने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बंगाणा में चल रहे मिनी सचिवालय के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने गगरेट में बनने वाले एसडीएम कार्यालय की सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।
राघव शर्मा ने विभागों को परियोजनाओं की नवीनतम स्थिति का जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से आह्वान किया कि यदि बजट से संबंधित कोई समस्या है तो उसे जिला प्रशासन को अवगत करवाएं ताकि समय रहते कार्य को पूर्ण किया जा सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान, सीएमओ ऊना डाॅ रमन कुमार शर्मा पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता राजेश कुमार, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।