मुख्यमंत्री ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ की राष्ट्रीय समिति की बैठक में लिया भाग
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-03-2021
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली में वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय राष्ट्रीय समिति की पहली बैठक में भाग लिया।
केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 259 सदस्यों के साथ एक राष्ट्रीय समिति का गठन किया है, जिसमें राज्यपालों, केन्द्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, विपक्षी नेताओं, गणमान्य व्यक्तियों और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित नागरिकों को शामिल किया गया है।
समिति राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रमों के आयोजन के लिए नीति निर्देश और दिशानिर्देश प्रदान करेगी।
बैठक में समारोहों के लिए प्रारंभिक गतिविधियों से संबंधित तौर-तरीकों पर चर्चा करने के लिए विचार-विमर्श किया गया।