यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 16-07-2023
जिला सिरमौर के ग्रामीण इलाकों में जनजीवन मानों ठहर सा गया है। खासकर यदि किसानों की बात करते हैं तो किसानों की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। आलम यह है कि जिला सिरमौर की गिरिपार क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के अधिकतर सड़क मार्ग पिछले करीब 2 सप्ताह से बंद पड़े हुए हैं। मजेदार बात तो यह है कि शिलाई निर्वाचन क्षेत्र की करीब 2 दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतें ऐसी है , जिन पंचायतों में इन दिनों टमाटर का सीजन चरम पर है , लेकिन इन इलाकों की सुध लेने वाला कोई नहीं है।
शिलाई निर्वाचन क्षेत्र के विधायक व वर्तमान में उद्योग एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान केवल मात्र एक दिन के लिए राजबन तक सड़क का निरीक्षण करने तो आए , लेकिन उसके बाद मुड़कर वापस नहीं देखा। मंत्री महोदय कहते हैं कि जल्दी ही सड़क बहाल हो जाएगी , लेकिन बहाल होना तो दूर ग्रामीण इलाकों की सड़कें बदहाल होती नजर आ रही है। यदि शिलाई निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत रास्त , हलां , नाया पंजोड़ , कोटीबोंच , कोटपाब , टटियाना , कुहट , बकरास , क्यारी गुंडाह और काँटी मशवा आदि पंचायतों में यातायात व्यवस्था पूरी तरह बंद पड़ी है। शिलाई क्षेत्र की दो दर्जन से अधिक पंचायतों के दर्जनों गांव सड़क मार्ग से टूट चुके है। इन दिनों में टमाटर चरम पर है।
देश में टमाटर के दाम इन दिनों चरम पर है लेकिन शिलाई क्षेत्र का किसान मन मसोसकर रह गया हैं। ग्रामीणों में दौलतराम , सतपाल , हीरा सिंह , मोहन सिंह , दलीप सिंह , शेर सिंह , दाता राम , सीताराम , जयपाल , बाबू राम , ओम प्रकाश , तोताराम , दयाराम , जयपाल सिंह और रणदीप शर्मा आदि ने बताया कि ग्रामीण इलाकों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री और शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने तो शिलाई क्षेत्र में जब से बारिश शुरू हुई है तब से मुड़कर नहीं देखा है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि अन्य इलाकों की बात करते हैं तो अन्य इलाकों के स्थानीय विधायक अपने अपने क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों का दुख दर्द बांट रहे हैं , लेकिन हर्षवर्धन चौहान का आलम यह है कि हर्षवर्धन चौहान केवल मात्र पांवटा साहिब के राजबन तक आए और वहां से वापस मुड़ गए।
जबकि मंत्री महोदय यदि चाहते तो शिलाई के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था भी करवा सकते थे , लेकिन वह अपनी मस्ती में मस्त है। ग्रामीणों का कहना है कि उद्योग मंत्री इन दिनों बाहरी राज्यों के प्रवास पर व्यस्त है , जबकि अन्य सभी मंत्री और विधायकों ने अपने प्रवास रद्द कर अपने-अपने क्षेत्रों में डेरा डाल दिया है। लेकिन शिलाई निर्वाचन क्षेत्र के विधायक और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने तो लोगों की सुध तक नहीं ली। ग्रामीणों ने कहा कि यदि समय रहते ग्रामीण इलाकों की सड़कें ठीक नहीं की गई तो आने वाले समय में सत्तारूढ़ सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
ग्रामीणों की नकदी फसल टमाटर जिसके रेट इन दिनों आसमान छू रहे हैं लेकिन शिलाई निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीणों की तो हालत यह है कि वह केवल मात्र मीडिया के माध्यम से ही टमाटर के रेट जान पा रहे हैं , मंडियों तक पहुंचाना टमाटर उनके बश की बात नहीं रहा है , क्योंकि शिलाई निर्वाचन क्षेत्र के अधिकतर सड़क मार्ग बंद पड़े हुए हैं।