मरकज से आए जमाती आगे आ कर करवाए स्वास्थ्य की जांच : दीदान

मरकज से आए जमाती आगे आ कर करवाए स्वास्थ्य की जांच : दीदान

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   05 April 20202

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का अनुपालन आवश्यक रूप से करें। पुलिस, डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें।

यह संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए आवश्यक है। यह बात रविवार को नाहन में जारी बयान में ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष नसीम मोहम्मद दीदान ने की।

उन्होंने समस्त मुस्लिम समुदाय से अपील कि है कि वे जिम्मेवार नागरिक बनकर संपूर्ण मानव जाति के हित में अपना योगदान करें। बेवजह फैल रही अफवाहों से बचें।

नमाज अपने घरों पर ही अदा करें। कोरोना की रोकथाम में लगे सभी चिकित्सकों, नर्सिज, पुलिस कर्मी सहित अन्य सभी जो अपनी जान जोखिम में डालकर दिनरात कार्य कर रहे हैं उन्हें पूर्ण सम्मान दें और उनका हौसला बढ़ाएं।

उन्होंने कहा कि यदि कई कोई दिल्ली की मरकज से आए है तो वह स्वयं सामने आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाए।

यदि आपके पड़ोस में कोई भी व्यक्ति बाहरी राज्य या विदेश से आया हो तो इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को अवश्य दें।

इसके अतिरिक्त यह भी सुनिश्चित करें कि आपके पड़ोस में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। इस विकट परिस्थित में जरूरतमंद लोगों की यथासंभव सहायता करें।