विंटर टूरिस्ट सीजन के आगाज से पहले ही हिल्सक्वीन में बढ़ने लगी सैलानियों की चहलकदमी  

विंटर टूरिस्ट सीजन के आगाज से पहले ही हिल्सक्वीन शिमला में सैलानियों की चहलकदमी बढ़ने लगी है। इस वीकेंड पर शहर के प्रवेश द्वार शोघी बैरियर से करीब 4200 वाहन शहर में दाखिल हुए

विंटर टूरिस्ट सीजन के आगाज से पहले ही हिल्सक्वीन में बढ़ने लगी सैलानियों की चहलकदमी  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      28-11-2022

विंटर टूरिस्ट सीजन के आगाज से पहले ही हिल्सक्वीन शिमला में सैलानियों की चहलकदमी बढ़ने लगी है। इस वीकेंड पर शहर के प्रवेश द्वार शोघी बैरियर से करीब 4200 वाहन शहर में दाखिल हुए। तीन दिनों के भीतर सर्कुलर रोड से माल रोड पहुंचने के लिए 27,000 हजार लोगों ने पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट का इस्तेमाल किया। 

रविवार को भी शिमला सैलानियों से गुलजार रहा। दोपहर करीब तीन बजे तक रिज मैदान और माल रोड पर बड़ी संख्या में सैलानियों ने सुहावने मौसम में घूमने का लुत्फ लिया। रविवार को भी लिफ्ट कार पार्किंग दोपहर तक पैक रही, हालांकि सोमवार को वर्किंग डे के चलते देर शाम तक चंडीगढ़ और पंजाब के काफी सैलानी लौट गए।

वीकेंड पर शिमला पहुंचे सैलानियों ने रविवार को शिमला से कुफरी, नारकंडा, मशोबरा और नालदेहरा का रुख किया। नवंबर के आखिरी वीकेंड पर शिमला में सैलानियों की संख्या बढ़ने से पर्यटन कारोबारी खासे उत्साहित हैं। दिसंबर माह में बर्फबारी के बाद क्रिसमस और न्यू ईयर पर भारी संख्या में सैलानियों के शिमला पहुंचने की उम्मीद है। 

शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसियेशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि वीकेंड पर शिमला में टूरिस्टों की संखअया बढ़ी है। जल्दी बर्फबारी हो जाती है तो विंटर टूरिस्ट सीजन और बढ़िया जाने की उम्मीद है।

पर्यटन विकास निगम की एक लिफ्ट खराब हो गई है। फर्स्ट स्टेज की पुरानी छोटी लिफ्ट का पुर्जा टूटने के कारण इसका संचालन नहीं किया जा रहा। हालांकि बड़ी लिफ्ट लगातार चलती रही। विंटर टूरिस्ट सीजन से पहले लिफ्ट में आ रही तकनीकी खराबी के कारण सैलानियों और स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।