विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी धर्मशाला में आज से दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन का विधिवत आगाज
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी धर्मशाला में आज से दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन का विधिवत आगाज हो गया। 2 दिनों तक चलने वाले इस जी-20 शिखर सम्मेलन में करीब 60 प्रतिनिधि भाग ले रहे
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 19-04-2023
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी धर्मशाला में आज से दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन का विधिवत आगाज हो गया। 2 दिनों तक चलने वाले इस जी-20 शिखर सम्मेलन में करीब 60 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
जिसमें से 30 विदेशी मेहमान भी सम्मिलित हैं। जी-20 सम्मेलन में ‘रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग‘ विषय के तहत नवीनतम अनुसंधान और नवाचारों पर चर्चा की जा रही है। भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सचिव डॉ श्रीवारी चंद्रशेखर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विदेशी मेहमानों का स्वागत किया।
इसके उपरांत ब्राज़ील और इंडोनेशिया के प्रतिनिधियों ने सम्मेलन बारे अपनी टिप्पणी दी। विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन के प्रतिनिधि डीपी श्रीवास्तव ने भारत में ऊर्जा संक्रमण पर अपना वक्तव्य रखा। इसके उपरांत इंटरनेशनल रिलेशन आईआईटी मद्रास के डीन प्रोफेसर रघुनाथन रंगास्वामी द्वारा जी-20 एजुकेशन वर्किंग ग्रुप पर वक्तव्य प्रस्तुत किया गया।
रूस से आए प्रतिनिधि ने कहा कि सस्टेनेबल एनर्जी डेवलपमेंट विषय पर हम रसिया का व्यू इस मीटिंग में रखने आए हैं यह एक बहुत अच्छी मीटिंग है और भारत में बहुत अच्छे हॉस्पिटैलिटी हमें देखने को मिली है मैं भारत के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और मुझे उम्मीद है कि इस मीटिंग से सभी देशों में अच्छी दोस्ती का माहौल बनेगा।
मैं भारत का धन्यवाद करना चाहती हूं कि उन्होंने इस महत्वपूर्ण फोरम का यहां गठन किया है। हम यहां पर एनर्जी और इससे संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे। हम जी-20 प्लेटफार्म की सराहना करते हैं। मुझे उम्मीद है कि इस मीटिंग के बाद हम उन सब चुनौतियां का सामना कर पाएंगे जो इससे संबंधित हमारे सामने है।
सम्मेलन में आज तकनीकी सत्र होंगे, वहीं रात्रि में मेहमानों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से ‘गाला डिनर’ का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी शिरकत करेंगे, गाला डिनर का आयोजन एचपीसीए में होगा।
जी20 सम्मेलन में तकनीक व विज्ञान पर चर्चा के अलावा डेलीगेट्स योगाभ्यास भी करेंगे । 20 अप्रैल को आयुष विभाग के सौजन्य से मेहमानों के लिए प्रातः साढ़े 6 बजे आयोजन स्थल पर योग सत्र का आयोजन किया जाएगा।
करीब पौने घंटे के इस सत्र में आयुष विभाग के प्रशिक्षक डेलीगेट्स को योगाभ्यास कराएंगे। 20 अप्रैल को योग सत्र में भाग लेने के उपरांत प्रतिनिधि धर्मशाला व आसपास के स्थानों के भ्रमण पर रहेंगे।