यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 17-01-2023
महिला एवं बाल विकास के तत्वावधान में आज राजकीय उच्च विद्यालय खैरी में ‘वो दिन’ योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंचल गौतम ने शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। डॉ. चंचल गौतम ने कहा कि ‘वो दिन’ योजना का उद्देश्य महिलाओं एवं किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान हिम्मत व सहारा प्रदान करना है। उन्होंने मासिक धर्म के दौरान उचित आहार-व्यवहार की जानकारी दी की इस दौरान हर रोज स्नान करना आवश्यक होता है।
कपड़ा या नैपकिन लगाने से पहले और बाद में साबुन से हाथ अवश्य धोएं। एक नैपकिन का एक बार ही इस्तेमाल करें। उन्होंने महिलाओं एवं बच्चों में एनीमिया की रोकथाम के लिए विस्तृत जानकारी भी प्रदान दी l
पोषण अभियान जिला समन्वयक, विकास शर्मा ने कहा कि जिला स्तरीय और खण्ड स्तरीय जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से महिलाओं और किशोरियों को इस योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जा रही हैं।
शिविर में स्कूल की अध्यापिका विशाखा ने भी साफ - सफाई और मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता तथा संतुलित आहार के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। शिविर में मासिक धर्म, एनीमिया और जीवन के सुनहरे 1000 दिनों के ऊपर चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में मोनिका ने प्रथम , कविता ने द्वितीय और काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी तरह नारा लेखन प्रतियोगिता में सनेहा ने प्रथम , इंदु ठाकुर ने द्वितीय और तन्वी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया l शिविर में प्रधान ग्राम पंचायत नरेंद्र कांत शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना देवी, मधुबाला, काली देवी , रेखा देवी , प्रोजेक्ट जाग्रति से अजय भारद्वाज उपस्थित रहे l