श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर के हवन कुंड में श्रद्धालु ने छलांग लगाई, झुलसा

श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर के हवन कुंड में श्रद्धालु ने छलांग लगाई, झुलसा

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा  14-10-2021

 शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा के हवन कुंड में बुधवार को दोपहर बाद करीब 3.30 बजे उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु ने छलांग लगा दी।

घटना के समय हवन कुंड में अष्टमी की आहुति डाली जा रही थी। करीब 40 फीसद झुलसे श्रद्धालु को मंदिर के सुरक्षाकर्मी सिविल अस्पताल कांगड़ा ले गए और यहां से डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा रेफर कर दिया है। श्रद्धालु की पहचान 68 वर्षीय मनफूल ङ्क्षसह पुत्र बिहारी लाल, गांव नगला जाख, तहसील घिरौर, मैनपुरी, परहाम उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

बुधवार को मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ थी और हवन कुंड में बारी-बारी आहुति डाल रहे थे। इस दौरान मनफूल सिंह जय माता ज्वाला व जय माता कांगड़ा वाली बोलकर हवन कुंड में कूद गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मनफूल के साथ कोई भी नहीं था।

गंभीर हालत होने के कारण श्रद्धालु पुलिस के समक्ष बयान भी दर्ज नहीं कर सकी है। थाना प्रभारी कांगड़ा भारत भूषण ने बताया कि इस बाबत जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मी व गाड़ी भेज दी थी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु की तबीयत में सुधार होने पर बयान दर्ज किए जाएंगे।

मंदिर अधिकारी दलजीत शर्मा ने बताया कि हवन कुंड में छलांग लगाने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मैनपुरी से सहयोगी के अनुसार पेशे से किसान मनफूल पिछले 32 साल से कांगड़ा स्थित बज्रेश्वरी देवी मंदिर में आ रहे हैैं। 11 अक्टूबर की सुबह मनफूल एटा से बस से देवीदर्शन के लिए रवाना हुए थे।

मनफूल के पुत्र श्रीपाल ने बताया कि घर से जाने के बाद पिता से उनका कोई संपर्क नहीं हुआ है। उन्हें घटना के बारे में जानकारी भी नहीं है। पिता के साथ एटा के रिश्तेदार भी गए हैैं। मनफूल के तीन बेटे हैैं। स्वजन ने बताया कि मनफूल देवी के भक्त हैं, इसलिए हर वर्ष देवी के दर्शन करने जाते है।