संगड़ाह ब्लॉक के 17 बीडीसी सदस्यों को एसडीएम संगड़ाह ने दिलाई शपथ
यंगवार्ता न्यूज़ - श्रीरेणुकाजी 29-01-2021
पंचायत समिति संगड़ाह के भाजपा समर्थित 10 सदस्यों द्वारा शुक्रवार को एसडीएम संगड़ाह द्वारा निर्धारित समय पर प्रातः 11 बजे समिति सभागार में शपथ ग्रहण की गई। वहीं शाम को कांग्रेस समर्थित 7 सदस्यों ने भी शपथ ली।
इस अवसर पर रेणुका विधायक विनय कुमार, मण्डल अध्यक्ष तपेन्द्र सिंह सचिव मित्र सिंह, अशोक ठाकुर, यशपाल चौहान, भगतसिंह, दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस दौरान भाजपा पंचायत समिति अध्यक्ष के उम्मीदवार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व उपनिदेशक मेलाराम शर्मा के अलावा बलबीर चौहान, सहीराम चौहान, प्रताप तोमर व रूप सिंह आदि क्षेत्र के लगभग सभी वरिष्ठ भाजपा नेता भी सदस्यों के आसपास मौजूद रहे। विश्राम गृह संगड़ाह से समिति सभागार के निकले भाजपा समर्थित सदस्यों के काफिले में 15 गाड़ियां देखी गई।
इस दौरान जहां समिति सभागार के बाहर भी पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था नजर आई, वहीं बस अड्डा चौक पर भी बाद दोपहर दो बजे तक सामान्य से ज्यादा पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात देखे गए।
इससे पहले कईं बार चुनाव के दौरान बीडीसी सदस्यों के घर से गायब होने और यहां तक कि, एक बार चुनाव हॉल से एक सदस्य को ले जाए जाने के मामले मीडिया की सुर्खियों में रहे हैं।
प्रातः 11 बजे से पौने 12 बजे तक चले शपथ ग्रहण समारोह के दौरान तहसीलदार व बीडीओ संगड़ाह भी मौजूद रहे। तय समय पर न पंहुचने वाले सदस्य कांग्रेस समर्थित बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को नौहराधार की बीडीसी सदस्य कांग्रेस के खेमे में पहुंचने के बाद कांग्रेस सदस्यों की संख्या 6 से बढ़कर 7 हो चुकी है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पूर्व उपनिदेशक एवं भाजपा नेता मेला राम शर्मा के अनुसार क्योंकि, विकास खंड संगड़ाह के 3 में से 2 वार्ड में भाजपा समर्थित सदस्य जीते हैं इसलिए जनता द्वारा मैंडेट भाजपा को दिया गया है।
भाजपाई नौहराधार की पंचायत समिति सदस्य भाजपा के समर्थन से जीतने की भी बात कह रहे हैं। क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं अथवा स्थानीय विधायक द्वारा फिलहाल इस बारे आधिकारिक बयान जारी किया जाना शेष है।
एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, अन्य 7 सदस्यों द्वारा भी आज ही शपथ ग्रहण के लिए पहुंचने की बात कही जा रही है।