सतपाल सत्ती ने 86 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन किए वितरित 

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज जिला मुख्यालय में 86 लाभार्थियों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए

सतपाल सत्ती ने 86 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन किए वितरित 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना     23-06-2022

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज जिला मुख्यालय में 86 लाभार्थियों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए।

उन्होंने बताया कि धन के अभाव में उपचार न करवा पाने की चिंता से मुक्त करने की दिशा में आयुष्मान भारत और हिमकेयर जैसी महत्वाकंक्षी योजनाओं के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

हिमकेयर योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को अस्पताल में दाखिल होने पर 5 लाख रुपये तक के निशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है। 

योजना के तहत पंजीकृत 5.13 लाख परिवारों में से 2.17 लाख लाभार्थियों को 196 करोड़ रुपये खर्च करके उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

सत्ती ने बताया कि प्रदेश के आर्थिक रुप से कमजोर व आवासहीन पात्र परिवारों को आवास सुविधा प्रदान करने उद्देश्य से कार्यान्वित की जा रही मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सहायता राशि को 1.30 लाख से बढ़ाकर 1.50 लाख रुपये किया गया है। योजना के तहत 6198 आवास स्वीकृत हुए हैं।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार धीमान, नगर परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी, पार्षद उर्मिला चौधरी, ममता कश्यप, इंदु कुमारी, कैप्टन चरण दास, डीएफएससी राजीव शर्मा, गैस अजेंसी के संचालक नरेश शर्मा व मैनेजर बलबीर सिंह, सीमा दत्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।