सदन में फिर सुनाई दी अडानी की गूंज , बिना एमओयू के चल रहे अडानी ग्रुप के टी सीए स्टोर
हिमाचल विधानसभा के बजट सेशन में मंगलवार को अडाणी के सीए स्टोर का मामला गूंजा। ठियोग से कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर ने सवाल के जवाब में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि अडाणी ग्रुप के साथ कोई एमओयू नहीं हुआ
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-03-2023
हिमाचल विधानसभा के बजट सेशन में मंगलवार को अडाणी के सीए स्टोर का मामला गूंजा। ठियोग से कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर ने सवाल के जवाब में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि अडाणी ग्रुप के साथ कोई एमओयू नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि अडानी ने शिमला के सैंज , मेंहदली और रामपुर में तीन सीए स्टोर बना रखे हैं। नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड द्वारा अडाणी ग्रुप को 1598.79 लाख रुपए की सब्सिडी दी गई।
कुलदीप राठौर ने सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि जब घर किराए पर दिया जाता है तब भी एग्रीमेंट होता है, लेकिन अडानी के साथ नहीं किया। इसकी आड़ में अडानी ने बागवानों का शोषण शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीच सीजन में अडाणी रेट तय करता है। उनके रेट तय करते ही सेब की दरें गिरा दी जाती है।
कुलदीप राठौर ने कहा कि 2006 में पूर्व वीरभद्र सरकार में अडाणी ने जब सीए स्टोर की स्थापना की थी तो उस दौरान किसान-बागवानों की मदद का भरोसा दिया था, लेकिन हो उल्टा रहा है। उन्होंने अब एमओयू कर बागवानों का शोषण बंद करने की मांग की। इस पर बागवानी मंत्री ने सदन में रिव्यू करने का भरोसा दिया। इस पर बागवानी मंत्री ने सदन में समीक्षा करने का आश्वासन दिया।
सप्लीमेंट्री सवाल करते हुए कांग्रेस विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि सेब सीजन के दौरान जब अडाणी अपना रेट खोलता है तो पूरी मार्केट गिर जाती है। केवल बड़े बागवानों को ही फायदा मिलता है। उन्होंने बागवानों का शोषण रोकने और रेट निर्धारित करने के लिए पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने की मांग की।