सरकार ने अपनी मर्जी से तैयार किया है पंचायतों और निकायों के चुनाव का रोस्टर : कौल सिंह
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 20-12-2020
कांग्रेस के पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में जो नगर पंचायत व नगर परिषद चुनाव होने वाले हैं, यह सरकार द्वारा बहुत देरी से लिया गया सह फैसला है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जो सरकार द्वारा रोस्टर जारी किया गया है, उसमें बहुत गलतियां है।
सरकार ने अपनी मर्जी से रोस्टर को तैयार किया है। उन्होंने जनता से अपील की है कि आने वाले पंचायत चुनावों में बढ़-चढ़कर भाग लें और पढ़े लिखे, ईमानदार उम्मीदवारों का चयन करें।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पंचायतों को जो अधिकार दिए हैं उन अधिकारों का ठीक से प्रयोग होना चाहिए। इसलिए चुनावों में ऐसे उम्मीदवारों को चुना जाना चाहिए, जो अपने व्यक्तिगत स्वार्थों को छोड़कर सही मायनों में समाज की सेवा करें।