हिमाचल में डेल्टा प्लस स्ट्रैन का कोई मामला नही जबकि डेल्टा स्ट्रेन के 79 मामले आए सामने
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-06-2021
कोरोना समय -समय पर अपना रूप बदल रहा है। इसके कई वैरिएंट सामने आ रहे है जो पहले से ज़्यादा घातक साबित हो रहे है। पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में हालांकि अभी तक डेल्टा प्लस स्ट्रेन का कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन डेल्टा स्ट्रेन के 79 मामले सामने आ चुके है।
अब तीसरी लहर की चिंता भी सताने लगी है। कोविड महामारी की दूसरी लहर में पहली लहर की तुलना में 1493 अधिक लोगों की मृत्यु हुई है। पहली लहर में मामलों की संख्या 58403 थी जो दूसरी लहर में 27 जून, 2021 तक 143262 हो गए।
दूसरी लहर में पाॅजिटिविटी दर भी दोगुनी से अधिक हो गई। दूसरी लहर में 2475 मौतें हुई हैं, जबकि पहली लहर के दौरान केवल 982 मौतें हुई थीं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि की हिमाचल प्रदेश से कोविड-19 के पाॅजिटिव मामलों के परीक्षण के लिए 1113 सैंपल राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र दिल्ली को भेजे गए थे।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 109 नमूनों में यूके स्ट्रेन की उपस्थिति देखी गई है जबकि आठ सैंपल ने कापा स्ट्रेन के लिए पाॅजिटिव और 79 सैंपल डेल्टा स्ट्रेन के लिए पाॅजिटिव पाए गए हैं। दूसरी लहर में मृत्यु दर 1.68 से बढ़कर 1.72 हो गई जबकि पाॅजिटिविटी दर भी पहली लहर की तुलना में दोगुनी हुई।
पहली लहर में 5.48 की पाॅजिटिविटी दर देखी गई जो दूसरी लहर में बढ़कर 10.73 हो गई। इस सबके बाबजूद हिमाचल प्रदेश वैक्सीन की 35 लाख डोज़ लगाने के साथ पहले नंबर पर है।