होम क्वारंटीन के बजाय गाड़ी में चंबा और सलूणी घूमता रहा व्यक्ति, केस दर्ज
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30 April 2020
हिमाचल के हमीरपुर से पहुंचा होम क्वारंटीन किया गया एक व्यक्ति अपनी गाड़ी में सवार होकर चंबा शहर व सलूणी में घूमता रहा।
इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना सदर चंबा में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति 28 अप्रैल को हमीरपुर से चंबा पहुंचा था। उसे प्रशासन की ओर होम क्वारंटीन के आदेश जारी किए थे। इस व्यक्ति ने मुगला में एक व्यक्ति के घर में किराये पर कमरा लिया है।
लेकिन होम क्वारंटीन होने के बजाय उक्त व्यक्ति अपनी निजी गाड़ी में चंबा शहर व सलूणी इत्यादि में गया हुआ था। जिसके चलते सरकार के आदेशों को दरकिनार करने पर विभिन्न धाराओं के तहत व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि यदि कोई व्यक्ति होम क्वारंटीन के बजाय घूमता है तो इस बारे सूचित करें। यंगवार्ता ने जब एसपी चंबा डॉ. मोनिका से बात कि तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आगामी जांच जारी है।