हवाई मार्ग से आने वाले सभी यात्री किए जाएंगे क्वारंटीन

हवाई मार्ग से आने वाले सभी यात्री किए जाएंगे क्वारंटीन

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 24-05-2020

प्रदेश में हवाई मार्ग से आने वाले सभी हवाई यात्री क्वारंटीन किए जाएंगे। ऐसे सभी लोगों के लिए कर्फ्यू पास बनवाना भी जरूरी होगा। कर्फ्यू पास के बिना उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी।

हवाई मार्ग से देश के रेड जोन से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जाएगी।

जानकारी के अनुसार 25 मई से गगल एयरपोर्ट पर हवाई उड़ानें शुरू होंगी। यहां आने वाले यात्रियों को कर्फ्यू पास बनवाना अनिवार्य होगा।

जो भी यात्री गगल एयरपोर्ट पर उतरेगा, उसे 28 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। यात्री के लिए हिमाचल पर्यटन निगम के होटलों में भी पेड क्वांरटीन की व्यवस्था की गई है।

अगर बाहर से आए नागरिक के पास अलग मकान, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था हो तो उसे भी वहां पर प्रोटोकाल की अनुपालना करते हुए स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में क्वारंटीन करने का प्रावधान रहेगा।

बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं बुजुर्गों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में होम क्वारंटीन में रखने की व्यवस्था रहेगी।

हवाई यात्रा के जरिये कांगड़ा जिले में घूमने आने वाले लोगों को भी 28 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा।

इसके लिए फतेहपुर के समीप पौंग डैम के पास क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। जब तक उन्हें वापसी का टिकट नहीं मिल जाता, तब तक उन्हें वहीं पर रखा जाएगा।

25 मई से गगल एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ानें शुरू होंगी। जो भी यात्री इन उड़ानों के जरिये यहां पहुंचेगा, उसे क्वारंटीन किया जाएगा।

इसके अलावा घूमने आने वाले लोगों को भी जब तक वापसी टिकट का इंतजाम नहीं हो जाता, तब तक उन्हें पौंग डैम के समीप फतेहपुर में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा। - राकेश कुमार प्रजापति, जिलाधीश कांगड़ा।