17 अगस्त से शुरू होगी यूजी की परीक्षाएं, शेड्यूल जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-08-2020
हिमाचल में स्नातक डिग्री कोर्स के अंतिम सेमेस्टर की कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच ही परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। सर्वोच्च न्यायालय में परीक्षा स्थगित करने की दायर याचिका पर अगली सुनवाई 18 अगस्त को होनी है।
इससे एक दिन पहले 17 अगस्त को यूजी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक शुरू होंगी।
परीक्षाओं में प्रदेश भर के कॉलेजों में करीब 37 हजार परीक्षार्थियों के लिए 153 केंद्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के वरिष्ठ केंद्र अधीक्षकों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
इसमें केंद्र में प्रवेश करने पर थर्मल स्क्रीनिंग से लेकर परीक्षा हाल में सैनिटाइजर छिड़काव, स्टाफ के लिए ग्लब्स, मास्क, शौचालयों में पानी, साफ सफाई के निर्देश दिए गए हैं।
विवि के परीक्षा नियंत्रक की ओर से सभी केंद्रों को इस तरह के निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि परीक्षा के लिए स्टाफ ड्यूटी से लेकर प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिकाओं को पहुंचने से लेकर सभी कार्य पूरे कर दिए गए हैं।
निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक 17 अगस्त से सुबह और शाम के दो सत्रों में परीक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि हर परीक्षा की कट लिस्ट और अटेंडेंस शीट ऑनलाइन जेनरेट हो जाएगी।
विवि ने प्रश्न पत्र से संबंधित समस्या के लिए 0177-2831269, परीक्षा में बैठने से संबंधित समस्या को 0177-2633474, इवेल्यूएशन से संबंधित मामलों के लिए 0177-2833575 के अलावा परीक्षा नियंत्रक के दो लैंडलाइन 0177-2830911, 2833552 नंबर जारी किए हैं।
एचपीयू ने एमकॉम की अधूरी डिग्री को पूरा करने के लिए परीक्षा देने का मौका दिया है। इसके लिए छात्र को 20,000 रुपये प्रति सेमेस्टर के हिसाब से फीस देनी होगी।
विवि की कार्यकारिणी परिषद की 30 जून को हुई बैठक में लिए गए फैसले के बाद इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
ऐसे छात्र जो निर्धारित चार साल में अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाए हैं, परीक्षा देकर अपनी डिग्री पूरी कर सकेंगे। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है।
विवि सितंबर माह में संभावित पीजी डिग्री कोर्सों के लिए परीक्षा फार्म भरने की तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ाया है। विवि की ओर से इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की गई है, 31 अगस्त तक परीक्षार्थी बिना लेट फीस फार्म भर सकेंगे।
एमए, एमएससी गणित की अधूरी डिग्री पूरी करने को परीक्षा देने के दिए गए दो मौकों में से शेष बचे मौके के लिए 31 अगस्त तक परीक्षा फार्म भरे जाएंगे।
इसके लिए दस हजार रुपये फीस निर्धारित की गई थी। ये परीक्षार्थी भविष्य में होने वाली परीक्षा में अपीयर हो सकेंगे। इसकी अधिसूचना विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है।