20 अक्तूबर से सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन होगा आवेदन

20 अक्तूबर से सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन होगा आवेदन

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर   15-10-2020

सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए इस बार प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) लेगी। रक्षा मंत्रालय ने पहली बार परीक्षा की जिम्मेवारी एनटीए को दी है। इससे पहले देश के सैनिक स्कूलों में विद्यार्थियों के दाखिले को रक्षा मंत्रालय सैनिक स्कूल सोसायटी के माध्यम से प्रवेश परीक्षा लेता रहा है।

इस बड़े बदलाव के बाद राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। 20 अक्तूबर से 19 नवंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन करना होगा। एजेंसी 10 जनवरी 2021 को देश के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा लेगी। परीक्षा का माध्यम पेन, पेपर, ओएमआर शीट आधारित होगा। इसमें बहु विकल्पीय प्रश्न होंगे।

सैनिक स्कूल सुजानपुर में छात्राओं के लिए भी 10 सीटें आरक्षित हैं। सैनिक स्कूल सुजानपुर में पहली बार छात्राएं भी छात्रों के साथ शिक्षा ग्रहण करेंगी। कक्षा छठी में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की उम्र 31 मार्च 2021 को 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

नौवीं में दाखिले को उम्मीदवार की उम्र 31 मार्च 2021 को 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रवेश के समय मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं पास होनी चाहिए। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 400, जबकि सामान्य वर्ग के लिए 550 रुपये निर्धारित किया गया है।

परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और पेटीएम से भी किया जा सकता है। सैनिक स्कूल सुजानपुर में छठी कक्षा के लिए 80, और नौवीं कक्षा के लिए 10 सीटें निर्धारित हैं। छठी में अधिक सीटें निर्धारित करने के पीछे रक्षा मंत्रालय का तर्क है कि इस कक्षा से विद्यार्थियों का आधार मजबूत होता है। वर्तमान में सुजानपुर में 520 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।