यंगवर्ता न्यूज़ - धर्मशाला 19-05-2023
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का वार्षिक परिणाम शनिवार सुबह 11 बजे घोषित करेगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि तकनीकी कारणों के चलते आज परिणाम घोषित नहीं किया जा सका। शनिवार सुबह 11 बजे परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
बता दें कि शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन दो टर्म में किया था। पहले टर्म की परीक्षाएं सितंबर-अक्टूबर 2022 में आयोजित हुई थी , जबकि दूसरे टर्म की परीक्षाएं मार्च, 2023 में हुई थीं। इस दौरान प्रदेश भर में 1,03,932 विद्यार्थियों ने एग्जाम दिया।
प्रदेश में 2200 से अधिक परीक्षा केंद्रों का गठन किया गया था, जबकि उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य अप्रैल माह के पहले सप्ताह में शुरू हुआ था। अब रिजल्ट पूरी तरह से तैयार है और शनिवार को इसके घोषित करने की तैयारी है।
गौर हो हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का वार्षिक परिणाम आज घोषित करने वाला था लेकिन तकनीकी करने के चलते नहीं हो पाया। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने इस बार रिकार्ड समय में 12वीं कक्षा के रिजल्ट को तैयार कर लिया है। रिजल्ट घोषित करने के लिए लगभग सारी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं।