24 घंटे में 27 की मौत, कोरोना संक्रमित 2231 लोग अब तक हुए ठीक
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 19 April 2020
देश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने अपनी नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 1334 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है।
ऐसे में अब देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15712 हो गई है। वहीं 2231 लोग अब तक ठीक हुए हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 507 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में 755 कोरोना समर्पित अस्पताल और 1389 कोरोना समर्पित स्वास्थ्य देखभाल केंद्र हैं।
कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए हमारे पास कुल 2,144 सेंटर हैं। उन्होंने बताया कि 23 राज्यों के 54 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया है।
आईसीएमआर की ओर से जानकारी दी गई कि देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 386791 जांच की गई है।
शनिवार को 37173 जांच की गईं। इनमें से 29287 जांच आईसीएमआर की लैब में की गईं। 7886 जांच प्राइवेट लैब में की गईं।