यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 26-06-2021
हिमाचल प्रदेश राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर ने सराहां यूनिट के शराब ठेके की नीलामी ड्रॉ ऑफ लॉट द्वारा की । सराहां यूनिट के शराब के ठेकों को सोलन के सुशील कुमार एंड बिशन दास ने 4. 65 करोड़ में खरीदा।
जीएसटी भवन नाहन में एडीसी सोनाक्षी तोमर की अध्यक्षता में सराहां यूनिट आबंटन प्रक्रिया पूरी की गई। यूनिट के लिए केवल एक आवेदन सोलन के सुशील कुमार एंड बिशन दास की ओर से प्राप्त हुआ। जिसे पूरी प्रक्रिया के बाद सही पाया गया। ऐसे में यह आबंटन सुशील कुमार एंड बिशन दास को 4. 65 करोड़ किया गया।
गौर हो कि इससे पहले जिला सिरमौर के 9 यूनिटों का आंबटन 16 से 18 जून तक नीलामी और नवीनीकरण के माध्यम से किया जा चुका हैं। राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उप आयुक्त सिरमौर प्रितपाल सिंह ने बताया की सराहां यूनिट की नीलामी शेष बची थी, जिसे कि शुक्रवार को पूरा कर लिया। शराब के ठेकों की यह नीलामी 1 जुलाई से 31 मार्च 2022 तक मान्य होगी।
गौर हो कि 16 से 18 जून के दौरान रहा यूनिट के शराब के ठेकों का नवीनीकरण नहीं हो सका और ना ही किसी ठेकेदार ने वहां के लिए अभी आवेदन किया है। उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी जिला सिरमौर प्रितपाल सिंह ने बताया कि जिला सिरमौर वर्ष 2021-22 के लिए 10 यूनिट 38.57 करोड़ रुपए में प्रस्तावित थी। इसमें से 16 से 18 जून को 9 यूनिट के ठेकों का 33.91 करोड़ में नवीनीकरण हो चुका है। सराहां यूनिट से 4.65 करोड़ की राशि शेष रहती थी।
शराब के इन ठेकों को वर्ष 2021.22 के लिए 1 जुलाई 2021 से 31 मार्च 2022 तक नवीनीकरण किया गया है। इस मौके पर एडीसी सोनाक्षी सिंह तोमर, कलेक्टर ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी विनोद कश्यप, उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी जिला सिरमौर प्रितपाल सिंह, एसी जीएसटी प्रताप आदि उपस्थित थे।