विकास खंड में 102 लोगों को पीएम आवास के तहत जारी होंगे कुल डेढ़़ करोड़
भाजपा नेताओं तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री को अर्पित की श्रद्धांजलि
यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 25-12-2021
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर पंचायत समिति सभागार संगड़ाह में शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के 51 लाभार्थियों को पहली किस्त के रुप मे करीब 33 लाख की राशी जारी की गई।
विकास खंड संगड़ाह में इस वित्तीय वर्ष मे कुल 102 लाभार्थी को उक्त योजना के तहत एक करोड़ 53 लाख का अनुदान अथवा सहायता राशि जारी की जाएगी। इसी वित्तीय वर्ष मे में लाभार्थियों को पूरी पेमेंट जारी होगी।
भाजपा नेता बलबीर चौहान, पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर, कार्यवाहक बीडीओ संगड़ाह हरमेश ठाकुर, कार्यवाहक तहसीलदार कृष्णलाल अत्री व कार्यक्रम मे मौजूद अन्य लोगों द्वारा आवास योजना स्वीकृत पत्र वितरण समारोह से पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने बताया कि विकास खंड में पहली बार एक वित्तीय वर्ष में उक्त योजना के तहत 102 लाभार्थियों को मकान स्वीकृत हुए। उक्त योजना के अधिकतर लाभार्थियों ने बताया कि या तो उनके अपने मकान नही या फिर वह झुग्गी नुमा घरों मे रह रहे हैं।
मार्च तक सभी लाभार्थियों को पूरी डेढ़ लाख की राशि जारी की जाएगी। योजना के तहत लाभार्थियों को मकान के साथ शौचालय भी बनाने होंगे। कार्यक्रम मे भाजपा नेता बलबीर चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के राष्ट्र निर्माण में योगदान व उनके जीवन परिचय पर अपनी बात रखी।
कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी संगड़ाह हरमेश ठाकुर ने बताया कि, 28 फरवरी तक सभी लाभार्थियों को मकान की छत अथवा लेंटर डालने का कहा जा चुका है। उन्होंने कहा कि, जिन अभ्यर्थियों को सुकृति पत्र जारी किए गए हैं, उनके खाते में ही राशि डाली स्थानांत्रित की जा रही हैं।