अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के निशाने पर जयराम सरकार, लगाए वादाखिलाफी के आरोप,
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 21-03-2021
हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएँ महासंघ ने प्रदेश की जयराम सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं महासंघ का कहना है कि प्रदेश में लाखों कर्मचारी जयराम सरकार की अनदेखी का शिकार हो रहे है। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में मीडिया से बात करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएँ महासंघ के राज्य अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान कई वायदे कर्मचारियों से किए गई थी जो जयराम सरकार सत्ता में आने के बाद भूल गई ।
कर्मचारी नेताओ का कहना है कि जयराम सरकार को सत्ता में लाने में और पूर्व सरकार को सत्ता से बाहर करने में कर्मचारियों की अहम भूमिका रही थी। कर्मचारी नेताओं का यह भी कहना है कि आए दिन प्रदेश में धरने प्रदर्शन हो रहे हैं मगर सरकार कर्मचारियों की बात सुनने को तैयार नहीं है कर्मचारियों को सरकार द्वारा वित्तीय लाभ नहीं दिए जा रहे हैं जिससे कर्मचारी हैरान व परेशान है।
महासंघ का कहना है कि सरकार ने कर्मचारियों को बातचीत करने लिए बुलाना तक लिए उचित नहीं समझा है महासंघ ने मांग की है कि सरकार जल्द जेसीसी को बहाल करें और कर्मचारियों को उनसे जुड़े मुद्दों की वार्ता के लिए बुलाएं।
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने यह भी मांग की है कि राज्य में नया पे कमीशन को जल्द लागू किया जाए ताकि प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके। महासंघ के नेेता ने ईशारों इशारों में कहा कि हिमाचल में हमेशा ही सरकार को सत्ता में लाने में कर्मचारीयों की अहम भूमिका रही है ऐसे में मौजूदा सरकार जल्द फैसला करें कि वह क्या चाहती है।