अवैध खनन पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक खनन माफिया से वसूला एक लाख जुर्माना
यंगवार्ता न्यूज़ - श्रीरेणुकाजी 05-12-2020
गिरी नदी पर अवैध खनन करने वालों पर पहली बार पुलिस ने बड़ी स्ट्राइक अथवा कार्रवाही की गई। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह द्वारा गिरी नदी पर अवैध खनन करते पाए गए कुल 11 ट्रैक्टर ओपरेटर्स के चालान किए गए जिनसे 1,04,500 की जुर्माना राशि वसूली गई।
गौरतलब है कि, ददाहू के समीप गिरी नदी पर धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन की तस्वीरें व वीडियो कईं बार मीडिया की सुर्खियों में आ चुकी है, मगर अब तक पुलिस खनन व फोरेस्ट आदि विभागों द्वारा एक दिन में इतनी अधिक जुर्माना राशि नहीं वसूली गई।
खनन माफिया द्वारा रोयल्टी से बचने के लिए वन संरक्षण अधिनियम के तहत नदी के प्रतिबंधित स्थान से भारी मात्रा में अवैध खनन किया जाता है। खनन विभाग द्वारा हालांकि नदी के एक हिस्से का पट्टे भी स्थानीय लोगों को दिए गए हैं, मगर एम फार्म की फीस अथवा रोयल्टी देने से बचने के लिए लोगों द्वारा यहां दशकों से अवैध खनन से नदी को छलनी किया जा रहा है।
संगड़ाह पंचायत के गांव सींऊ में भी करीब पांच साल पहले सड़क पहुंचने के बाद यहां अवैध खनन हो रहा है, हालांकि सड़क कच्ची होने के चलते यहां गिरी नदी से कम मात्रा में रेत बजरी निकाली जा रही है।
डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, गिरी नदी के बैंक से अवैध रूप से रेत निकालने के दौरान 10 ट्रैक्टर के चालान किए गए, जबकि एक ट्रैक्टर बिना एम फॉर्म रेत ले जाते रास्ते में पकड़ा गया। रेत निकालने वाले ट्रैक्टर ओपरेटर्स से एक लाख तथा अवैध रूप से रेत ले जाने वाले से 4,500 रूपए की जुर्माना राशि वसूल की गई।