यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 12-06-2023
हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आज जारी किए गए पोलिटिकल साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर के रिजल्ट में जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के शिलाई की ग्राम पंचायत नाया के नाया गांव की मंजना शर्मा उर्फ़ मंजू असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति शास्त्र बनी है। मंजू शिलाई विकासखंड की ग्राम नाया की पहली बेटी जिसने कॉलेज काडर में असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित हुई है।
ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी मंजना शर्मा ने स्नातक की परीक्षा राजकीय महाविद्यालय शिलाई से उत्तीर्ण की है , जबकि एमए राजनीति शास्त्र एचपीयू शिमला से पास किया है। मंजना शर्मा का चयन ओबीसी कोटे से हुआ है। मंजना शर्मा के असिस्टेंट प्रोफेसर बनने से ना केवल नाया में बल्कि गिरिपार क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
मंजना शर्मा के पिता राम भज शर्मा सरकारी नौकरी में चतुर्थ श्रेणी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं , जबकि माता केवल शर्मा गृहणी है। जब मंजना शर्मा के प्रोफेसर चयन की सूचना जब माता-पिता को लगी तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा।
मंजना शर्मा ने एक बार साबित कर दिया है कि बेटी वास्तव में ही अनमोल है। मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखने वाली मंजना शर्मा के प्रोफेसर चयनित होने पर घर में लोगों की बधाइयों का तांता लगा हुआ है। .